न्यूज 11 भारत
मसलिया/डेस्क: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सांपचला पंचायत के ठाड़ी गांव में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तहत बन रहे नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विद्यालय निर्माण में जमकर अनियमितता बरता जा रहा है. कार्य तीन महीने से प्रगति पर है. लेकिन कार्यस्थल पर प्राकलन का बोर्ड तक नहीं लगवाया गया है. लोकल नदियों से अवैध बालू का डंप कई स्थानों में कराया गया है. यहां लगभग एक सौ करोड़ रुपये की लागत से पंद्रह एकड़ भूभाग में स्कूल भवन,होस्टल, हेल्थ सेंटर,मल्टी पर्पस हाल,टीचर रेसिडेंस,प्रिंसीपल रेसिडेंस आदि बिल्डिंग बनना है. कार्य पूर्ण करने का अवधि दो साल है. कार्यकारी एजेंसी निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. यहां भवन निर्माण कार्य के शुरुआत में ही अनियमितता बरता जा रहा है. जिसमें भवन के बीच मिट्टी भराव किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भवन का फर्स ऐसे में आने वाले समय में धंस सकता है. मिट्टी के स्थान पर बालू भराव करना चाहिए जो कि निर्माण कंपनी जैसे तैसे काम कर रही है. आस पास गांवों के मजदूरों से पूछने पर बताया कि काम नो घंटे से ऊपर कराकर मात्र तीन सौ रुपये दिया जा रहा है. चहारदीवारी व भवनों में लगने वाला जंग लगा छड़ लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय जेई या एई कार्यस्थल की गड़बड़ियों को देखते नहीं है और न ही सुधार करने का निर्देश ही देते हैं. दीवालों का जोड़ाई के बाद पानी तक नहीं डालते हैं.
क्या कहते हैं विभागीय अधिकारी: इस संदर्भ में विभागीय कनीय अभियंता रजत कुमार से पूछने पर बताया कि इसमें हमारा कुछ नहीं है जो करेंगे कंपनी के जेई ही बता पाएंगे. जहां तक मिट्टी फिलिंग की बात है वह प्राकलन में है. प्राकलन का बोर्ड लगवाने की बात है तो कई बार बोला गया है लेकिन अभी तक नहीं लगाया तो हम क्या करें.