न्यूज़ 11 भारत
रांची /डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर बीरेन्द्र प्रधान ने चिराग पासवान का स्वागत किया. यहां से वे लातेहार जाएंगे. और पार्टी का चुनावी शंखनाद करेंगे. आज, 23 सितंबर को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बता दें कि पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस बताया कि 23 सितंबर को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लातेहार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन चुकी है.युवा इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. लातेहार जिला में भी बेरोजगारी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है.
काम के तलाश में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. लोक जनशक्ति पार्टी इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने नेता व कार्यकर्ताओं से आगामी 23 सितंबर को नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील पार्टी की है.