झारखंडPosted at: फरवरी 06, 2025 रांची के इटकी रोड के टोल प्लाजा को स्थानीय लोगों ने किया जाम, 04 फरवरी को हाई मास्ट लाइट के टावर गिरने से हुई थी 2 लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के इटकी रोड के टोल प्लाजा को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया है. ऐसे में कई लोग जाम में फसने से आफी परेशान है, गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने यह जाम इसलिए किया है, क्योंकि नगड़ी थाना क्षेत्र में रांची-गुमला मुख्य मार्ग(एनएच-23) पर पतराचौली टोल प्लाजा के पास मंगलवार 04 फरवरी के दोपहर को हाई मास्ट लाइट का पोल यात्रियों से भरे एक ऑटो पर गिर गया था. इस हादसे में ऑटो में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.