न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित मंदिर के ठीक सामने सड़क पर प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंके जाने के मामले पर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश है. लोगों ने इस घटना के बाद सड़क जाम कर दिया है और मामले में अपना विरोध जाता रहे है. लोगो का कहना है की त्योहारों से ऐन पहले इस तरह की साजिश रची गई है और मादित के समक्ष जानबूझकर मांस का टुकड़ा फेंका गया है.
मामला रांची के प्लाजा चौक इलाके का है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. लोअर बाजार, कोतवाली, लालपुर सहित कई थाना की पुलिस और डीएसपी मौके पर मौजूद है.