Monday, Apr 28 2025 | Time 03:10 Hrs(IST)
झारखंड


लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव पहुंचे चाईबासा, उरांव समाज ने किया शिष्टाचार भेंट

लोहरदगा  विधायक रामेश्वर उरांव पहुंचे  चाईबासा, उरांव समाज ने किया शिष्टाचार भेंट

रोहन निषाद/न्यूज11 भारत 

चाईबासा/डेस्क: आदिवासी उरांव समाज संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने  लोहरदगा के विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री , झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव के चाईबासा आगमन पर शनिवार देर रात को परिसदन में शिष्टाचार मुलाकात किया तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. प्रतिनिधि मंडल ने समाजहित के कई मुद्दों पर चर्चा किया तथा संघ के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों तथा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी साझा किया , जिसे सुनकर उन्होंने आदिवासी उरांव समाज संघ का मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा किया तथा शुभकामनाएं व बधाई दिया.
 
डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि हम आदिवासियों का स्वाभाव सरल एवं सहृदय होते है. प्रकृति एवं संस्कृति से हमारा गहरा नाता है, हमारी संस्कृति में झलकती सरलता एवं सहज स्वभाव ही हमारी पहचान है. आज भी हम अपने पूर्वजों के बताए मार्गों पर चलकर समाज के विकास को प्रतिबद्ध है, तथा अपनी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखे है, और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. यहाँ समाज की एकजुटता एवं सहयोग की भावना को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है. मौके पर आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की , सचिव अनिल लकड़ा , उप सचिव लालू कुजूर , राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप,पंकज खलखो,बिष्णु मिंज, भरत खलखो,संजय नीमा,सौरव मिंज के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने किया शिष्टाचार भेंट.
 
अधिक खबरें
नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, CM हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मदद का किया आग्रह
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 10:11 PM

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है. परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है.अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि केंद्रीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar जी से आग्रह है जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखण्ड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें.

धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर ले सकती है ATS
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:40 PM

एटीएस के द्वारा धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपी अलकायद इंडियन सब कॉन्टिनेंट, आईएसआईएस सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ATS आरोपियों को जल्द रिमांड पर ले सकती है.रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.

तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का किया गर्मजोशी से स्वागत
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:09 PM

तेलंगाना के कृषि एवं सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल विभाग मंत्री टी नागेश्वर राव ने हैदराबाद में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ हैदराबाद में प्रारंभिक बैठक के दौरान तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव के साथ हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी मौजूद रहीं.

बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं वंचित हैं महिषापाथर के लोग
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 7:59 PM

मसलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अजीबोग़रीब मामला प्रखंड में आ रही है. मानो सदियों से पानी की आस में प्यासे गंगोत्री तट पर बैठे है, फिर भी उनका कंठ सूखा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत के महिषापाथर गांव से आ रही है. यहा निवास करने वाले चौदह परिवार के लगभग अस्सी सदस्य इन दिनों बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहा ताज्जुक की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय से आठ सौ मीटर व थाना से पांच सौ मीटर,बिजली सबस्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया से महज एक किलोमीटर दूर स्थित है.

इंसान तो इंसान अब कब्र में दफनाए गए शव भी नहीं है सुरक्षित, बिशुनपुर श्मशान घाट में पांच शव की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 7:32 PM

धनबाद में आम आदमी के साथ साथ अब दफनाए गए शव भी सुरक्षित नहीं है. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट से शवों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. श्मशान घाट में अलग-अलग जगहों पर दफनाए गए कुल पांच शवों को किसी ने खोदकर चुरा लिया.