न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों ने लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. नए स्पीकर को लेकर कल संसद में चुनाव होगा. आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है. लोकसभा में आज भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी सहित 266 सांसदों ने कल शपथ ग्रहण की थी. आज बाकी सांसद शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही ओम बिरला को BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं के. सुरेश को विपक्ष ने प्रत्याशी बनाया है. पक्ष और विपक्ष, दोनों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन कर चुके है.
लोकसभा में क्या है number game?
इस बार लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. 240 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी है, मगर पार्टी दो चुनाव बाद पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. NDA के पास संख्याबल 293 है. इसके साथ ही विपक्ष की बात की जाए तो 99 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं राहुल गांधी दो सीट से जीते थे, उन्होंने एक सीट (वायनाड) छोड़ दी है. पार्टी की सीटें ऐसे में अब 98 हो गई हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की अगुवाई INDIA ब्लॉक के 233 सांसद हैं. वहीं 7 समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.