न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है. बीजेपी ने 70 सीट में से 48 सीट पर जीत हासिल कर ली है. भाजपा की जीत के बाद से अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देखा जाए तो भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. भारतीय जनता पार्टी सीएम चेहरे का चुनाव करते समय जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही होने की संभावना है. मुख्यमंत्री की कुर्सी की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल को पटखनी दी है.
ये हैं सीएम पद के दावेदार
1. प्रवेश वर्मा
दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा के पास राजनीतिक अनुभव है. जाएंट किलर साबित हुए प्रवेश वर्मा ने बाहरी दिल्ली से होने के बावजूद नई दिल्ली में अपनी पूरी ताकत दिखाई. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं. दिल्ली के प्रमुख जाट चेहरा होने के वजह से अगर उन्हें सीएम बनाया जाता है तो ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों में संदेश जाएगा.
2. विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके विजेंद्र गुप्ता एक बड़ा वैश्य चेहरा हैं. पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के बावजूद विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की थी. वह दिल्ली विधानसभा में दो बार नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.
3. सतीश उपाध्याय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय पार्टी में प्रमुख ब्राह्मण चेहरा हैं. वह दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष और नडीएमसी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रहे हैं और आरएसएस में भी उनकी गहरी पकड़ है. लंबा प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ सतीश उपाध्याय संगठन में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
4. आशीष सूद
जनकपुरी से विधायक चुने गए आशीष सूद भाजपा का पंजाबी चेहरा हैं. सूद दिल्ली बीजेपी के महासचिव रहे हैं और फिलवक्त गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी हैं. केंद्रीय नेताओं से आशीष सूद के करीबी रिश्ते हैं. वह DU के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
5. जितेंद्र महाजन
वैश्य समुदाय से आने वाले जितेंद्र महाजन रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. जितेंद्र महाजन आरएसएस के करीबी बताए जाते हैं और सीएम पद की रेस में डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.
6. वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा वर्तमान में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष हैं. केंद्रीय नेताओं से करीबी रिश्ते होने के वजह से वीरेंद्र मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदारों में से एक हैं.