Sunday, Feb 9 2025 | Time 02:19 Hrs(IST)
देश-विदेश


Delhi Assembly Election: 27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, CM फेस की रेस में ये 6 नाम सबसे आगे

Delhi Assembly Election: 27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, CM फेस की रेस में ये 6 नाम सबसे आगे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है. बीजेपी ने 70 सीट में से 48 सीट पर जीत हासिल कर ली है. भाजपा की जीत के बाद से अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देखा जाए तो भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. भारतीय जनता पार्टी सीएम चेहरे का चुनाव करते समय जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का चुनाव विधायकों में से ही होने की संभावना है. मुख्यमंत्री की कुर्सी की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविन्द केजरीवाल को पटखनी दी है. 
 
ये हैं सीएम पद के दावेदार 
 
1. प्रवेश वर्मा
दो बार सांसद रहे प्रवेश वर्मा के पास राजनीतिक अनुभव है. जाएंट किलर साबित हुए प्रवेश वर्मा ने बाहरी दिल्ली से होने के बावजूद नई दिल्ली में अपनी पूरी ताकत दिखाई. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं. दिल्ली के प्रमुख जाट चेहरा होने के वजह से अगर उन्हें सीएम बनाया जाता है तो ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों में संदेश जाएगा.
 
2. विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके विजेंद्र गुप्ता एक बड़ा वैश्य चेहरा हैं. पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के बावजूद  विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की थी. वह दिल्ली विधानसभा में दो बार नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. 
 
3. सतीश उपाध्याय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय पार्टी में प्रमुख ब्राह्मण चेहरा हैं. वह दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष और नडीएमसी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वह मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रहे हैं और आरएसएस में भी उनकी गहरी पकड़ है. लंबा प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ सतीश उपाध्याय संगठन में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
 
4. आशीष सूद
जनकपुरी से विधायक चुने गए आशीष सूद भाजपा का पंजाबी चेहरा हैं. सूद दिल्ली बीजेपी के महासचिव रहे हैं और फिलवक्त गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी हैं. केंद्रीय नेताओं से आशीष सूद के करीबी रिश्ते हैं. वह DU के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
 
5. जितेंद्र महाजन
वैश्य समुदाय से आने वाले जितेंद्र महाजन रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. जितेंद्र महाजन आरएसएस के करीबी बताए जाते हैं और सीएम पद की रेस में डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.
 
6. वीरेंद्र सचदेवा 
वीरेंद्र सचदेवा वर्तमान में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष हैं. केंद्रीय नेताओं से करीबी रिश्ते होने के वजह से वीरेंद्र मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदारों में से एक हैं. 
 
 
 
अधिक खबरें
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली की जनता को दी बधाई, कहा- राजधानी में आएगा सुशासन
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 4:14 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब देश की राजधानी में सुशासन आएगा. झारखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर को भी दिल्ली चुनाव में जिम्मेदारी मिली थी. चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए दिल्ली की जनता समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को खास तौर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली सरकार ने कार्य नहीं किया था. केजरीवाल सरकार जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी थी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. कांग्रेस एवं आप की सरकार ने दिल्ली को लूटने का कार्य किया था.

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर बोले पीएम मोदी, जनशक्ति सर्वोपरि.. ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 3:56 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. बीजेपी ने मतगणना में बढ़त हासिल कर लिया है. 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है. मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूँ. हम इन आशीर्वादों को पाकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

Delhi chunav Result 2025: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी..! दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 9:37 AM

देश की राजधानी दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी ? इसका फैसला आज हो जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज, 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में लगी भीषण आग, 14 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचे
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 2:10 PM

अहमदाबाद में बन रहे पहले साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भीषण आग लग गई. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ हैं. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. जानकारी के अनुसार, आग सुबह 6:30 बजे लगी. जिसके बाद आग की सूचना मिलते ही 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया आग को बुझाने में.

Zomato ने बदला अपना नाम, अब “Eternal” से मिलेगी नई पहचान
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 2:08 PM

फूड डिलीवरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Zomato ने अपना आधिकारिक नाम बदलकर Eternal Ltd. रखने का निर्णय लिया है. इस परिवर्तन को कंपनी के बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की है, और इसकी सूचना 6 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज में फाइल की गई.बता दें कि Zomato ऐप का नाम यथावत रहेगा, यह परिवर्तन केवल कंपनी के आधिकारिक नाम तक सीमित है.