न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में आये दिन अपराध की कई घटना सुनने और देखने को मिलती है. एक ऐसा ही घटना बिहार के लखीसराय से सामने आ रही है जहां छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आपको बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में इस घटना को अंजाम दिया.बता दें की इस घटना में परिवार के 6 लोगों को गोली लगने की सूचना है. जिसमे दो सगे भाइयों की मौत हो गई और बाकि 4 घायलों इलाज का अस्पताल में चल रहा है
एकतरफा प्यार में हुई गोलीबारी
वहीं लखीसराय SP पंकज कुमार ने बताया कि छठ घाट से लौट रहै एक ही परिवार के 6 लोगों को उनके ही घर के पास गोली मारी गयी है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गोली मारने वाला उनका पड़ोसी ही है, जिसका नाम अशीष चौधरी है. लगभग 10 दिन पहले आरोपी का इस परिवार के साथ विवाद हुआ था. SP के मुताबिक यह पूरा मामला एक तरफा प्यार का है. आरोपी युवक घर के सामने की लड़की से प्यार करता था और आरोप आशीष उससे शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के परिजन इसका विरोध कर रहा था. इसी से गुस्साए आरोपी आशीष ने लड़की के परिजन पर गोलीबारी कर दी. मरने वालों की पहचान राजेंद्र झा एवं चंदन झा के रूप में हुई है. दुर्गा झा, शशिभूषण झा, प्रीति देवी लवली देवी, गोली लगने से गंभीर हैं.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी की घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. गोलीबारी के बाद सारे घायलों को लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, बता दें कि दोनों मृत सगे भाई थे. दोनों भाइयों की पत्नियां, पिता और बहन गंभीर हैं. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच DM अमरेंद्र कुमार, SP पंकज कुमार, SSP रौशन कुमार ने मामले की जानकारी ली. कबैया थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.