झारखंड » लोहरदगाPosted at: जनवरी 24, 2025
M.Ed की छात्रा ने पाया रांची यूनिवर्सिटी में पहला रैंक, गोल्ड मेडलिस्ट होने से मिली बधाई,अन्य तीन छात्राओं ने बनाई टॉप टेन में बनाई अपनी जगह

न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: लोहरदगा के उर्सलाइन महिला शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रा दीपिका शर्मा ने एक बार फिर लोहरदगा जिला का नाम रौशन किया है. दीपिका शर्मा ने एमएड सत्र 2021-23 में सबसे अधिक अंक पाकर पहला रैंक हासिल किया है. चार बहनों में तीसरा स्थान रखने वाली दीपिका शर्मा इसी कॉलेज से बीएड में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. दीपिका शर्मा का कहना है कि निरंतर प्रयास और लगन की वजह से ये मुकाम उसे हासिल हुआ है. दसवीं की परीक्षा तक कई बार फेल होने वाली दीपिका शर्मा का कहना है कि इसने खुद को मजबूत किया और फिर अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर दिया. बिना किसी ट्यूशन का सहारा लिए खुद इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई करते हुए आज अपनी जगह गोल्ड मेडलिस्ट में शामिल कर लिया. पारिवारिक स्थिति मजबूत नहीं होने पर एक निजी स्कूल की शिक्षिका के रूप में काम करते यह मुकाम इसने हासिल किया है. मार्च में होने वाले कन्वोकेशन में दीपिका शर्मा को रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा. दीपिका शर्मा ने गणित विषय में यह सफलता हासिल की है. इसके अलावे इसी कॉलेज की तीन अन्य छात्राओं ने अपना स्थान टॉप टेन में बनाया है. जिनका कहना है कि निरंतर प्रयास और स्वध्याय से यह सफलता उन्हें मिलती है.