झारखंड » धनबादPosted at: मार्च 01, 2024 माधवी मिश्रा बनी धनबाद की डीसी, पदस्थापित वरुण रंजन का तबादला
न्यूज़11 भारत,
रांची/ डेस्क:धनबाद के DC के पद पर पदस्थापित वरुण रंजन का तबादला, बता दें की उन्हें स्थांतरित करते हुए अगले आदेश प्रबंध निदेशक(झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम) के पर नियुक्त किया गया है.
प्रबंध निदेशक (झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम) के पद पर पदस्थापित सुश्री माधवी मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का जिला दंडाधिकारी एवं डीसी नियुक्त किया गया है.