न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मधुकम प्लांट के सुपरवाइजर गंगाधर राव की हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तुम्माला गंगाधर राव की हत्या पैसे लूटपाट करने को लेकर हुए विवाद में की गई थी. मृतक का शव 7 दिसम्बर को कुआं से बरामद किया गया था. वह पिछले वर्ष 7 दिसंबर से लापता चल रहे थे.
टेक्निकल सेल की मदद से हत्यारे गिरफ्तार किये गए हैं. विवेक सिंह मुंडा, बिजय लोहार और सचिन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएम ट्रांजैक्शन से हथियारों का सुराग मिला था. हत्या करने के बाद अपराधियों ने मृतक के ATM से पैसे निकले थे. लगभग डेढ़ लाख रुपए की ट्रांजैक्शन की थी. हत्या करने के बाद सुपरवाइजर के आंध्र प्रदेश में रहने वाले भाई से अपराधियों ने मैसेज भेजकर 20 लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी.