Sunday, Jan 5 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में धूमधाम से मनाई गई महाकाली पूजा, माता के दरबार में उमड़ी हजारों की भीड़

हजारीबाग खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में धूमधाम से मनाई गई महाकाली पूजा, माता के दरबार में उमड़ी हजारों की भीड़

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: खिरगांव स्थित मुक्तिधाम मे महाकाली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. पूजा के इस सफल आयोजन में हज़ारीबाग क्षेत्र के काफी संख्या मे महिला-पुरुष ने भाग लिया. इस दौरान मां काली के भक्तों ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारा के प्रसाद मे पूड़ी, सब्ज़ी, बुदिया, ग्रहण किया. समिति ने पूजा से पूर्व सम्पूर्ण मंदिर परिसर को पूरी तरह से सजाया. बाबा भूतनाथ मंडली न्यास समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले मां का आह्वान हुआ. जिसके बाद निर्धारित समय पर प्रसाद का शाम सात बजे से वितरण किया गया. वही इस दौरान संध्या शाम 5 बजे से 10 बजे तक भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल मे तब्दील हो गया. रात्रि में काली पूजा और बलि पूजा के बाद शुक्रवार को महाभोग प्रसाद का वितरण सुबह चार से नौ बजे तक चला.

 

इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने उपस्थित सभी भक्त जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि धार्मिक कार्य होने से वातावरण का शुद्धीकरण होता हैं. उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति लोगो का जुड़ाव मजबूत होता हैं. मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा हैं. उसमें आप सभी अपना सहयोग करे. इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेश यादव ने कहा की इस कार्यक्रम को सफल करने में मंदिर कमेटी के सदस्यों को आभार किया. इस अवसर पर गणमान्य लोगों में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, पिंजरापोल गोशाला के सचिव श्रद्धानंद सिंह, मुन्ना सिंह, सूर्या, धीरज सिंह, सुरजीत नागवाल और काली पूजा को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मनोज गुप्ता,सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष  मनोज नारायण भगत के अलावा बाबा भूतनाथ मंडली न्यास के सदस्य रमेश सिंह ,अनिल गोप, बैजनाथ गुप्ता,मुंगेस्वर चौधरी, बजरंगी गोप ,अभय यादव, विनोद कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, बिट्टू बाबा ,कामेश्वर पंडित, प्रदीप साव, चंद्रिका साव, महेंद्र साहू, धन्नू टेंट और मुख्य पुजारी राजा, डोमराज रामप्रसाद, अभिमन्यु, संजय सिंह और शहर के गणमान्य लोग भी इस पूजा में शामिल हुए.

 


 
अधिक खबरें
असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार किया कंबल वितरण, कहा- जरूरतमंद की सेवा करना ही लक्ष्य
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:33 PM

खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.