न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है. चुनाव परिणाम के बाद यह साफ है कि प्रदेश में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है. महाविकास अघाड़ी महायुति की आंधी के आगे नहीं टिक पाई और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जीत सकी. महायुति को कुल 223 सीटें मिली है. इस चुनाव में कुल 288 सीटों में BJP 132, SHS 57, NCP 41, SHSUBT 20, INC 16, NCPSP 10, SP 02, Others 10 सीट पर जीत हासिल कर पाई.
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ विधानसभा का मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीट, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 81 सीट और NCP (अजित पवार) ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. महा विकास आघाडी में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.