न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को इटली (Italy) के दक्षिणी तट पर एक बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि अचानक दो जहाज समंदर में डूब गए. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अभी तक 11 प्रवासियों की मौत हो गई, वहीं 66 अन्य लोग लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि उनलोगों की भी मौतें हो चुकी होंगी.
कोस्ट गार्ड का बचाव अभियान जारी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इटली के कोस्ट गार्ड ने सोमवार की देर रात तक समुद्र में बचाव अभियान जारी रखा. वहीं दक्षिणी इटली (Southern Italy) में कैलाब्रिया (Calabria) के तट से लगभग 120 मील (193 किमी) दूर फंसी नाव की जानकारी मिलने के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है . बता दें कि अभी तक मर्चेंट शिप (Merchant ship) ने 12 लोगों को बचाया है. वहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार. इस हादसे में 66 लोगों के मरने की आशंका है. जिसमे से 26 नाबालिग हैं.