स्पेशल टीम की छापमारी मे अवैध कोयला लदी गाड़ी के साथ 4 गिरफ्तार, भाड़ी मात्रा मे कोयला जप्त
धर्मेंद्र/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: बीते कई दिनों से रामगढ़ जिले के रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से अवैध कोयला की तस्करी जोड़ों पर थी. सूचना के बाद रामगढ़ एसपी के निर्देश पर स्पेशल QRT टीम द्वारा बीती रात रजरप्पा और गोला थाना में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गोला थाना के भैरवी पुल के समीप काटा घर से अवैध कोयला लद्दा पिकअप वैन को जप्त किया गया. साथ ही साथ इस कारोबार को संचालित कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार भी किया. इनकी गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टीम ने जप्त गाड़ी और गिरफ्तार तस्करो को गोला पुलिस के हवाले किया. इसके बाद स्पेशल टीम द्वारा रजरप्पा थाना क्षेत्र के मंदिर घाट के समीप छापेमारी की गई. जहां पर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया. साथ ही साथ इन कोयला को वजन करने के लिए वेट मशीन को जप्त किया. छापमारी संपन्न होने पर इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गई हैं.
रजरप्पा और गोला थाना प्रभारी पर हो सकती है करवाई
बीते कई दिनों से रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगातार कोयला तस्करी की सूचना मिला रही थी. बताया जाता है की इन थाना क्षेत्र से अवैध कोयले का उतखान्न और परिवहन किया जा रहा हैं. एक लम्बा सिण्डिकेट इस तस्करी को अंजाम दे रहा था. इस सम्बंध मे करवाई को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और रजरप्पा थाना प्रभारी नविन प्रकाश पाण्डेय को निर्देशिती भी किया था. बाबजूद इसके रजरप्पा थाना से 4 किलोमीटर की दुरी पर अवैध कोयले का उतखनन चल रहा था और गोला थाना के बगल से इसका परिवहन बाबजूद ऐसे मे एसपी टीम द्वारा करवाई के बाद संभावना जताई जा रही है की दोनों थाना प्रभारी पर इसकी गाज गिर सकती हैं.
सिल्ली बना कारोबारी का मुख्य अड्डा
रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र के इन अवैध कोयला को रामगढ़ रांची के बॉडर सिल्ली मे खपया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ सिल्ली बॉडर पर स्वर्ण रेखा नदी के किनारे गेरेवीर स्थित हार्ड कोक जो की सिल्ली थाना क्षेत्र मे आता हैं. भण्डारण हो रहा था और फिर इन जगह से ट्रक मे भर कर मंडी मे भेजा जा रहा हैं.