झारखंड » रामगढ़Posted at: दिसम्बर 26, 2024 स्वर्णरेखा महिला समिति ने वितरित किए कंबल और स्वेटर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीवीयूएनएल पतरातू के टाउनशिप में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में 170 कंबल श्रमिकों और 20 ऊनी स्वेटर महिला सहायक श्रमिकों को वितरित किए गए. जिससे सर्दियों के मौसम में उन्हें राहत मिलेगी. इस वितरण कार्यक्रम में लेडीज क्लब की सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की. उन्होंने न केवल सामग्रियों का वितरण किया बल्कि श्रमिकों के साथ संवाद कर एकजुटता और देखभाल का संदेश भी दिया. इस मौके पर रीता सिंह ने ऐसे प्रयासों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ये पहल उन लोगों के समर्थन के लिए है जो पीवीयूएनएल के विकास में योगदान देते हैं. श्रमिकों ने इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया जो समिति की कल्याण और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.