धर्मेंद्र/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: एक तरफ जहां पुलिस की आलोचना होती रहती है, वहीं कभी कभी पुलिस जवानों द्वारा किये गए मानवीय कार्य, समाज में उनकी छवि को सुधारतेहैं और पुलिस के प्रति बनी अवधारणा को भी बदलते रहते हैं. ऐसा ही एक वाक्य रामगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा खोखर जंगल में देखने को मिला हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि पहाड़ से घिरे जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ हैं.
सूचना पर घटन स्थल पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और उनके जवानों ने पहले तो शव को उतरा जंगल के बीच कोई भी वाहन नहीं जा सकता था. लिहाजा शव को उतार उसे कंधा देने के लिए जंगल की लकड़ी को तोड़ और फिर उन्हीं लकड़ियों में बांध अपने कंधों पर लिए करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर सड़क तक पहुंची और उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस तक ले गई. हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है कि युवक कौन है और किन परिस्थितियों में आत्म हत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है लेकिन पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना हर उस शख्स ने की जिसने उन्हें इस शव को ले जाते देखा. इस दौरान पुलिस वालों की फोटो खींचने के साथ उनकी वीडियो भी बनाई, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.