सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा सेंट्रल सौंदा में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. अभियान 2025 2029 के तहत की गई.इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान प्रभारी गिरधारी गोप,उपाध्यक्ष संतोष यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू,वाहिद अंसारी, शौकत खान, जवाहर यादव संजय यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में जनता मजदूर संघ बच्चा सिंह गुट के श्रमिक नेता अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्य रूप से ललन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बृजमोहन कुमार सिंह, लाल मोहन गोप, जीतू यादव,रितेश सिंह,जफर आलम, अनिशूल कादरी, फिरोज खान, रामजी भुईयां, बीएफन उरांव, उपेंद्र यादव, समित कुमार,ललन यादव, काली सिंह, ज्योति राम,दीपक यादव, शिव धन यादव सहित भरी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सदस्यता ग्रहण सदस्यता अभियान प्रभारी के हाथों ग्रहण की.
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरधारी गोप ने कहा कि राजद जात नहीं जमात की पार्टी है दल समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वाश करती है. राजद धर्म के नाम लड़ाती नहीं सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. रामगढ़ जिला में दल सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं बल पर बीस हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखी. राजद समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों के लिए संघर्ष करने पर विश्वाश करती है. ललन सिंह के दल में आने से हमारा संगठन मजबूत होगा. कार्य कर्ताओं को संबोधित हुए संतोष यादव ने कहा कि राजद कोयलांचल के लोगों के हर दुख साथ खड़ा रहेगा हम लालू के सिपाही हैं संघर्ष करना जानते है.