झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 21, 2025 तमाड़ में बड़ा सड़क हादसा: खराब ट्रक से टकराई यात्री बस, दर्जनों यात्री घायल

अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
तमाड़/डेस्क: तमाड़ एनएच-33 पर स्थित भुइयांडिह बाजार में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बिहार से टाटा की ओर जा रही एक यात्री बस ने सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ट्रक को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए एक सब्जी दुकान में जा घुसी. हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस में सवार दर्जनों यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. वहीं, तमाड़ के पूर्व मुखिया रमेश मुंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एनएचएआई से आग्रह किया कि सड़क पर खराब हो चुके वाहनों को शीघ्र हटाने की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद काफी आक्रोश देखा गया. उन्होंने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और समय रहते सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने की मांग की.