झारखंडPosted at: फरवरी 12, 2025 उच्च शिक्षा विभाग के फैसले पर विश्वविद्यालय ने उठाये सवाल,नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति पर रोक एक गलत फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों में चल रही आवश्यकता आधारित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है. इस फैसले पर विश्वविद्यालयों ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्ति पर रोक एक गलत फैसला है.इसे लेकर कल यानी बुधवार 13 फरवरी को विश्वविद्यालय पूरे तथ्यों से राजभवन को अवगत करवाएगा. ओपन पद पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को नहीं रोक सकते है. दो दिन पहले राजभवन ने विश्वविद्यालयों से कहा था कि नीड बेस्ड की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाए.