न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा ही, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ दिखाई दे रहा हैं. इस खतरनाक स्टंट का वीडियो 56 सेकंड तक चलता है, जिसमें युवक ट्रेन की विंडो से लटक कर अपनी जान को जोखिम में डालता हैं. लेकिन फिर अचानक एक गड़बड़ हो जाती है और ट्रेन रुकने के बाद युवक नीचे गिरकर चोटिल हो जाता हैं.
कैसे हुआ हादसा?
यह 1 मिनट 10 सेकंड का वीडियो कासगंज से कानपुर के बीच यात्रा कर रही एक ट्रेन का बताया जा रहा हैं. वीडियो में युवक ट्रेन के बाहर लटका रहता है लेकिन जैसे ही ट्रेन अचानक रूकती है, युवक नीचे गिरकर घायल हो जाता हैं. गिरने के बाद युवक थोड़ी देर में उठता है और फिर से ट्रेन में चढ़ जाता हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद, कानपूर जोन के ADG ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे पुलिस (GRP) को टैग करते हुए इस घटना की जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद GRP यूपी ने एसपी GRP आगरा को मामले की जांच का आदेश दिया. एसपी GRP आगरा ने भी तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए फर्रुखाबाद रेलवे पुलिस स्टेशन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
देखें Viral Video: