न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- मध्य प्रदेश पूरे देश में स्वच्छता के लिए विख्यात तो है ही साथ में अलग अलग प्रयोगों के लिए भी जाना जाने वाला शहरों में से एक है. ट्रैफिक नियमों का एक अनुठा प्रयोग करते हुए एक महिला को देख सकते हैं. महिला का अंदाज सबको कापी आकर्षित कर रही है. महिला अपने एक गाना के जरिए लोगों को ट्रेफिक नियमों के लिए बता रही है. चौराहों पर चालकों के साथ रुबरु होते हुए इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया में कापी वायरल हो रहा है. सोनाली सोनी नाम की एक पुलिस कर्मी शहर के गीता भवन के एक चौराहे पर बॉलीवुड के एक सांग के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताती नजर आ रही है. सोनाली अपने गाने को चेंज करती हुई गा रही है कि कहीं न जाना सिग्नल तोड़ कर. सोनाली हेलमेट लगा कर गाड़ी चलाने को लेकर भी जागरूक करते नजर आ रही है. महिला पुलिसक्रमी को मधुर आवाज में गाते हुए लोग वहां रुक जा रहे हैं. जब तक रेडलाईट रहती है महिला सबको ट्रैफिक पुलिस रुल्स के बारे में बताती है.
सोनाली एमसीए डीग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट है, पहले वो टीचिंग के दौरान भी अपने गाने को लेकर चर्चा में रह चुकी थी. अपने माता पिता की ये इकलौती बेटी है. महिला की ड्यूटी इंदौर के गीता भवन चौराहे पर लगाई गई है शहर का सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक चौराहा बताई जाती है