न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने एकदिवसीय दौरे पर आज (5 नवंबर) को झारखंड आएंगे. इस दौरे के दौरान खड़गे कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे.
खड़गे अपराह्न 12:15 बजे मांडू विधानसभा क्षेत्र के किसान मजदूर उच्च विद्यालय दाढ़ी के मैदान में और 2:00 बजे कांके विधानसभा के कांके प्रखंड अंतर्गत बुकरू फुटबॉल मैदान नगड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, 8 और 9 नवंबर को राहुल गांधी झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. वह सिमडेगा, लोहरदगा सहित कुछ और सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.