न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में हुई लगातार बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. जिसके वजह से डीवीसी (DVC) ने मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दामदर वैली कॉर्पोरेशन को राज्य में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अब जानकारी सामने बंगाल सरकार ने झारखंड से लगने वाली सीमा को सील करने का आदेश दे दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बंगाल सीमा पर झारखंड की तरफ से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर अगले तीन दिनों तक प्रतिबंध लगा दिया हैं. इस आदेश के बाद बंगाल में सीमा पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात हो गए थे.
जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर देर रात को बंगाल पुलिस ने पुरुलिया-झारखंड सीमा पर सभी नाका चेकिंग प्वाइंट को सील कर दिया. जिसके वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है. कई दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हैं. इस दौरान बंगाल के पाउसकुड़ा क्षेत्र में एन एच पर पुल डूब जाने से ट्रकों की लंबा लाइन लग गई हैं, जिसके कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा तक एनएच 49 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया हैं. एनएच पर धीरे-धीरे जाम का दायरा बढ़ने लगा हैं. जमशेदपुर-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर अचानक देर रात से लगे जाम से ट्रक चालक बेहद परेशान हैं. एनएच किनारे ट्रकों को खड़े करके जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कई ट्रक ड्राइवर ने ट्रक के नीचे गैस लगाकर खाना बनाने का काम शुरू कर दिया हैं. फिलहाल बहरागोड़ा में बंगाल बॉर्डर पर पुलिस ने जाम लगा रखा हैं.