न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या हो जब कोई आपसे कहे की जाओ किसी भूतनी से शादी कर लो! तब आपका रिएक्शन कैसा होगा? दुनिया में कई बार ऐसे किस्से सामने आते है, जिनका यकीन करना बेहद मुश्किल होता हैं. कुछ ऐसा ही एक अजीबोगरीब और रहस्यमय शादी का मामला सामने आया है, जो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं हैं. एक महिला, हेली, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर मानती है, उसने एक आम आदमी से शादी कर ली लेकिन इस शादी की कीमत दूल्हे को अपनी दोस्ती और सामाजिक रिश्ते खोने के रूप में चुकानी पड़ी हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हेली अमेरिका की रहने वाली है और वह खुद को असल जिंदगी की वैम्पायर मानती हैं. हेली का यह दावा है कि उसके शरीर में वैम्पायर जैसे विशेषताएं है, जैसे धूप में कमजोरी, त्वचा जलने की समस्या और रात में अधिक ऊर्जा महसूस करना जबकि वह खून नहीं पीती लेकिन खून के रंग वाले सॉस की शौक़ीन हैं. हेली का कहना है कि जब वह धूप में बाहर निकलती है तो उन्हें मिचली और चक्कर आते है, जिसके बाद उन्हें खुद को रिचार्ज करने के लिए अपने पति जीन से एनर्जी की जरुरत महसूस होती है लेकिन इस रहस्मयी जीवनशैली ने जीन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. जीन के दोस्त, जो पहले उनके करीबी थे, उनसे सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं. उनका यह आरोप है कि हेली का यह व्यवहार सामान्य नहीं है और वह धर्म पर हमला कर रही हैं. एक दोस्त ने तो यह तक कह दिया कि वह अजीबोगरीब व्यक्तित्व का अनुसरण कर रही हैं.
जीन से करती है एनर्जी एक्सचेंज
हेली और जीन का कहना है कि वह एक-दूसरे से शरीर की एनर्जी का आदान-प्रदान करते हैं. हेली की मान्यता है कि दिन में बाहर निकलने पर उनकी एनर्जी खत्म हो जाती है और जीन के साथ बैठकर वह इसे फिर से प्राप्त करती हैं. जीन ने खुद यह स्वीकार किया है कि वह पहले से ही जानता था कि हेली रियल लाइफ वैम्पायर है लेकिन वह खुद यह नहीं समझ पाता था कि हेली का यह जीवनशैली सिर्फ शौक नहीं बल्कि उसकी असल पहचान हैं.
हेली की इस अजीबोगरीब जीवनशैली के कारण न केवल जीन की दोस्ती पर असर पड़ा बल्कि अब वह खुद भी अपने शहर में असहज महसूस करने लगे हैं. लोग अक्सर उन्हें घूरते है और अजीबोगरीब सवाल पूछते रहते हैं.