प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
बरवाडीह/डेस्क: विधानसभा चुनाव में विजयी होने के बाद मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है. विधायक ने पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के साथ मिलकर बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न अतिसुदूरवर्ती इलाकों में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर विधायक ने लात, चुंगरु और केड पंचायत में लैंपस गोदाम सह मार्केटिंग सेंटर के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही केड में उप स्वास्थ्य केंद्र, अखरा में सड़क निर्माण, और बखोरीडेरा विद्यालय में बाउंड्री निर्माण की नींव रखी. विधायक ने मुर्गीडीह अस्पताल के पास सड़क और अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया, जिससे क्षेत्र में विकास की एक नई लहर का आगाज़ हुआ.
विकास कार्यों से क्षेत्र में परिवर्तन की उम्मीद
कार्यक्रम के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि ये विकास कार्य क्षेत्र के निवासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क निर्माण और शैक्षिक संस्थानों की स्थिति में सुधार से लोगों की जीवनशैली में बदलाव आएगा और रोज़मर्रा की परेशानियों में कमी आएगी. उनका मानना है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी.
ग्रामीणों का आभार और विश्वास
ग्रामीणों ने इन योजनाओं के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों से उनके गांवों में विकास की नई राह खुलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं से गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, और क्षेत्र में समग्र विकास होगा.
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस ऐतिहासिक आयोजन में 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, झारखंड प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह उर्फ बिट्टू, अजय चंद्रवंशी, राजू प्रसाद, नेजाम, हेसामूल, और कमलेश सिंह,पूनम देवी सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे.
यह कार्यक्रम न केवल विधायक रामचंद्र सिंह की विकास के प्रति दृढ़ संकल्पना को दर्शाता है, बल्कि यह क्षेत्र में एक नई उम्मीद और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने की शुरुआत भी है.