न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत का बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार शनिवार को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वीती शुक्रवार देर शाम दोदारी और कुंबिया गांव में तेज आंधी, बारिश से हुई तबाही को लेकर प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए घरों के हालात का जायज़ा लिया. तत्काल स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्रीयों का भी वितरण किया गया. वहीं पीड़ित परिवारों को बीडीओ व सीओ ने प्रशासन की ओर से मदद देने का भी भरोसा दिलाया. वहीं सीओ प्रदीप कुमार ने प्राकृतिक आपदा के हुए शिकार पीड़ितों को सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायता राशि देने के लिए राजस्व कर्मचारी को सूची बनाने का निर्देश दिया. विदित हो की वीती शुक्रवार देर शाम को तेज आंधी बारिश से मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत गांव दोदारी और कुंबिया में आधा दर्जन से अधिक घरों की क्षति पहुंची है. कई घरों के छत (शेड) उड़ गए और दीवारों में दरार आई है.वहीं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व संवेदनशील है.
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के नाम इस प्रकार हैं:-
कुंबिया गांव के निवासी जुरा मांझी एवं दोदारी गांव के निवासी देवेन हांसदा, दुखिया सोरेन, श्याम सोरेन और बोड़को हांसदा के घर तेज हवा पानी के चलते उनके घरों की छतें उड़ गईं और दीवारों में भी दरारें आ गईं, जिससे प्रभावित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश है. वहीं ग्रामीणों ने प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित गांवों का जायज़ा लिया और तत्काल राहत सामग्रीयों का वितरण किया गया. इस मौके पर गंगदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चंपीया,मंगल कुम्हार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.