झारखंड » चाईबासाPosted at: अप्रैल 19, 2025 मनोहरपुर पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को किया जब्त
मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर के बाहर पड़ा मिला तीनों दुपहिया वाहन
न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- मनोहरपुर पुलिस शनिवार तड़के चोरी किए गए चार दुपहिया वाहनों में से एक स्कूटी और दो बाइक को मनोहरपुर पंचायत भवन परिसर के बाहर से बरामद किया है. तीनों दुपहिया वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मनोहरपुर थाना परिसर में लाकर रखी है. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कारवाई कर रही है. मालूम है की मनोहरपुर स्टेशन परिसर से पिछले पंद्रह दिनों के भीतर हुई चार बाइक चोरी की वारदात को लेकर पुलिस बाइक चोरों पर शिकंजा कसने का प्रयास में लगी हुई थी. वहीं पुलिस की बढ़ती दबीश के चलते अज्ञात बाइक चोरों में खलबली मच गई. जिससे मनोहरपुर बीस खोली मुहल्ला स्थित पंचायत भवन परिसर के बाहर चोरी हुई तीन दुपहिया वाहन रखा मिला. जिसे पुलिस आज सुबह वहां पर खड़ी तीनों दुपहिया वाहनों को बरामद कर थाना परिसर में लाकर रखी है. वहीं मनोहरपुर पुलिस की तत्परता से चोरी गई तीनों दुपहिया वाहनों को बरामद कर लिया गया है. वहीं बाइक चोरी में संलिप्त अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.