झारखंड » चाईबासाPosted at: अप्रैल 18, 2025 चाईबासा सहित पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रभु यीशु की याद में की गई विशेष प्रार्थना
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर सहित पश्चिमी सिंहभूम जिले शुक्रवार को गुड फ्राइडे को लेकर सभी चर्चों और गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान फादर ने हर साल की तरह प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हैं. ईसाई समुदाय द्वारा प्रभु यीशु की मौत पर शोक मनाने के लिए गुड फ्राइडे मनाते हैं. यह दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए काफी अहम होता है. इस दिन लोग फास्ट रखते हैं और सभी चर्चों में सेवाएं आयोजित की जाती हैं. इस दिन का काफी महत्व माना जाता है. चाईबासा के एसपीजी मिशन स्कूल परिसर गिरजाघर, जेवियर स्कूल चर्च, जीएल चर्च समेत जिले के सभी चर्चों में प्रार्थना करते अच्छा खासा भीड़ रही.