रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: शिक्षा से ही समाज में लाया जा सकता है बदलाव. यह बातें मझगांव विधानसभा के तांतनगर प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तांतनगर में 6 कमरों का भवन निर्माण, तांतनगर प्रखंड के चिरची दलदलिया नाला पर चेकडैम का निर्माण व मंझारी प्रखंड के पिलका पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिलका निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती ने कहा. विधायक निरल पुरती ने कहा कि मझगांव विधानसभा में विकास के लिए शिक्षा, पर्यटन व उन्नत खेती पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड से होकर न ही कोई नेशनल हाईवे गुजरता है और न ही कोई रेल मार्ग. पूरा विधानसभा ओडिशा सीमा से सटा हुआ है. इसलिए हमें विकास के लिए शिक्षा को मजबूत करना होगा. यह तत्काल वाला कार्य नहीं है, इसमें सभी की भागीदार बहुत जरुरी है. शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम दूसरे विकसित जिला व राज्य से बराबरी कर सकते हैं. दूसरे जगह कई सुविधा है लेकिन हमें कम संसाधन के बावजूद अच्छा करना होगा. इसी के लिए तांतनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 6 कमरों के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे स्थानीय बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.
हेमंत सोरेन की सरकार बच्चों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तैयार है और दे रही है. पिछले बार भी शिक्षकों की नियुक्ति की गई आगे भी जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. जिससे हर विद्यालय में बच्चे के अनुपात पर शिक्षक रहेगा. मझगांव विधानसभा में डिग्री कालेज में पढ़ाई शुरु कर दिया गया है, वहां भी शिक्षकों की कमी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा मंत्री को संज्ञान में दिया गया है. जबकि तांतनगर में फोर्मेसी कालेज बन कर तैयार है, वह भी जल्द ही शुरु होगा. इसलिए सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें. जहां भी जरुरत होगा आपका विधायक आपके साथ खड़ा होगा. बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. विधायक निरल पुरती ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए झारखंड सरकार बच्चों की पूरा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. वहीं किसानों के लिए चेकडैम का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे वह बरसात का पानी को रोक कर मछली पालन व खेती कर आमदनी बढ़ा सके. आपके रोजगार के लिए सरकार हर प्रकार से मदद को तैयार है. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक के पास रखे. जिसमें पेयजल, सड़क, पुलिया आदि के मामले शामिल थे. इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों के समस्या का समाधान शीघ्र करूंगा.
