न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रहने वाले राजन गहलोत पर 7-8 महिलाओं को धोखा देकर शादी करने का आरोप लगा है. एक पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी राजन गहलोत फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
लोन लेकर बनाया शिकार
रॉबर्ट्सगंज थाने के एएसपी कालू सिंह ने जानकारी दी कि संत कबीर नगर की सहायक शिक्षिका किरण द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद राजन गहलोत के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. लिखित शिकायत के अनुसार किरण तलाकशुदा है और साल 2019 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. राजन ने खुद को Excise का अधिकारी बताया था. पीड़िता ने बताया कि राजन ने खुदको विधुर बताया और कहा कि कुछ समय पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो गई है. इसके बाद आरोपी ने महिला को अपनी जाल में फंसा कर साल 2022 में वाराणसी के एक मंदिर में शादी कर ली. दोनों अब साथ रहने लगे. इस दौरान राजन ने घर बनवाने का बहाना बनाया और किरण को 42 लाख रुपए का लोन लेने के लिए मना लिया.
किरण से पैसे हड़पने के बाद राजन ने उसे बताया कि उसका ललितपुर में तबादला हो गया है और अब उसे वहां काम पर जाना होगा. इस बीच, पीड़िता को राजन की सच्चाई का पता चला. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि राजन ने 2014 में अंबेडकर नगर की शिक्षिका सरिता से भी शादी की थी. उनका एक बच्चा भी था, लेकिन यह रिश्ता विवाद के कारण खत्म हो गया.
झूठे नौकरी के बहाने की शादी
2016 में, सरिता ने अंबेडकर नगर महिला थाने में राजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस बीच, एक और महिला नीलिमा सिंह ने भी पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि राजन ने झूठे नौकरी के बहाने उससे शादी की थी. तीनों महिलाओं ने यह आशंका जताई कि आरोपी ने अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की होगी.
कई महिलाओं को बनाया शिकार
यह बताया जा रहा है कि राजन ने करीब 7-8 महिलाओं को धोखे से फंसाया है. इनमें से कई से उसने शादी की है, जबकि कुछ के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. एक पीड़िता सरिता ने बताया कि वह अंबेडकर नगर की रहने वाली है और 2014 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए राजन से संपर्क किया था, जिसके बाद उसने उससे शादी कर ली.
सरिता ने कहा, "साल 2014 में मैंने राजन से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद उसने मुझसे मिलना बंद कर दिया. मुझे शक हुआ, तो मैंने उसकी सच्चाई जानने की कोशिश की और पता चला कि उसने 5-6 अन्य लड़कियों से भी शादी की थी. उसने सभी को अपने जाल में फंसाया था. मैंने 2016 में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई."