Saturday, Apr 5 2025 | Time 07:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


राम-मंदिर, Article 370, CAB, तीन तलाक, CAA, UCC, Waqf Board के बाद अब ये है बीजेपी का अगला कदम..

राम-मंदिर, Article 370, CAB, तीन तलाक, CAA, UCC, Waqf Board के बाद अब ये है बीजेपी का अगला कदम..

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- राममंदिर, आर्टिकल 370, नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक, सीएए, यूसीसी, के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन कर अपने समर्थकों को संतुष्ट करने में अपनी भुमिका अदा की साथ ही राजनीति को एक नए मोड़ की तरफ मोड़ दिया है. ऐसे-ऐसे कदम मजबूती से उठाए जाने के बाद अब देशवासियों के मन में ये ख्याल तो आता ही होगा कि आखिर अगला कदम क्या होने वाला है. 
 
बीजेपी सरकार ने अपने दो कार्यकाल और अभी के 10 महीने के कार्यकाल में कई अहम फैसले ले चुके हैं. कई बड़े फैसले विवादास्पद भी रहा है. इन सारे मुद्दों के वैचारिक आधार आरएसएस की सोच से गहरा संबध रखते हैं. संघ लंबे समय तक एक ऐसी राष्ट्र की कल्पना करते आई है जो सांस्कृतिक एकता व अखंडता पर आधारित हो. 
 
राममंदिर, 370, 3-तलाक व सीएए लागू करवाना संघ के ही सोच का परिणाम है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बीजेपी का अगला कदम क्या होने वाला है. क्या बीजेपी मथुरा-काशी, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर काम करने वाली है. 
 
संघ व बीजेपी के विचारधारा को देखें तो भारत एक ऐसी सांस्कृतिक इकाइ है जिसमें समान विधान, समान पहचान व समान भाषा होनी चाहिए.
 
राममंदिर
अयोद्धा में राममंदिर का निर्माण करके बीजेपी ने हिंदू गौरव को स्थापित करने का काम किया है. यह एक ऐसा मुद्दा था जिसमें दशकों संघर्ष चला है. तब जाकर ये सपना साकार हुआ है. 
 
अनुच्छेद 370: 
370 भी विवादास्पद मुद्दों में से एक था, जिसे वीजेपी ने हटाकर एक राष्ट्र व एक संविधान के विचार को मजबूत किया है. जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसकी संकल्पना बहुत पहले ही कर दिया था. 
 
ट्रिपल-तलाक
ये भी एक देश के लिए संवेदनशील मुद्दा ही था, यह धर्मनिरपेक्षता के नए दायरे के तरफ इशारा करता है, यह बताता है कि निजी कानून की मान्यताओं से राष्ट्रीय कानून ज्यादा महत्व रखता हैं. 
 
वक्फ बोर्ड- 
बीजेपी ने बताया कि यह कानून मुस्लिम समाज के लिए रिफार्म व महिला व गरीबों के हक की बात करता है. प्रधानमंत्री ने भी इसी पक्ष के तरफ इशारा करते हुए अपनी बात कही. 
 
पीएम ने एक्स में पोस्ट करते हुए कहा है कि "दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी. इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था. अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मददगार बनेगा."
 
क्या होगा अगला एजेंडा..
 
मथुरा-काशी विवाद
बीजेपी के झोली में ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक असर है, मथुरा व वाराणसी का भी मुद्दा कुछ ऐसा ही है. 
हालांकि बिजेपी ने वाराणसी व मथुरा का मुद्दा अपने घोषणापत्र में शामिल करने से दूरी बनाया है. बीजेपी न्यायालय के जरिए इसका समाधान चाहती है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2022 में ही कह दिया था कि विवादास्पद धार्मिक मामलों का फैसला कोर्ट व संविधान के द्वारा की जाएगी और पार्टी उनकी बातों को ही मान कर चलेगी. ये मामले इस समय अभी अदालतों में हैं. 
 
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) 
एकसमान नागरिकता संहिता का मतलब ही है देश में एक समान नागरिक कानून का होना, चाहे उनका धर्म, जाति, लिंग, समुदाय कुछ भी हो. यह तलाक, विवाह, उत्तराधिकारी, गोद लेने की परंपरा, संपत्ति जैसे धार्मिक मामलों के अलग अलग व्यक्तिगत कानून को खत्म कर एकीकृत कानून की वकालत करता है. बतादें कि यूसीसी की जिक्र संविधान में आर्टिकल 44 से लिया गया है. जो देश में एक समान नागरिक कानून संहिता की बात करता है. 
 
एनआरसी
एनआरसी, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स भारत में एक ऑफिसियल रजिस्टर है, जो देश के वैध नागरिक की पहचान की बात करता है. इसका मेन परपस है अवैध प्रवीसियों को बाहर करना. भारत का एकमात्र राज्य है असम जो एनआरसी को अपडेट किया हुआ है. बता दें कि यह प्रक्रिया 2013 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरु की गई थी.
 
गृहमंत्री अमित शाह ने नवंबर 2019 में संसद में कहा था कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएगा. हालांकि सरकार ने इसके बाद इसपर कुछ स्पस्ट कदम नहीं उठा पाई है. 
 
 
अधिक खबरें
10वीं के छात्र ने मैथ के सवाल में लिखे ये जवाब, सुनकर आपका भी माथा जाएगा ठनक, हुआ वायरल
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:47 PM

सोशल मीडिया में हर साल परीक्षा होने के बाद जब परीक्षा की कॉपिंया जांच की जाती है तो कई तरह के अजीबोगरीब जवाब कई सवालों के देखने को मिलते हैं.

शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न हो गया मातम में तब्दील, डांस करते-करते व्यक्ति को आया Heart Attack, देखें Video
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:40 PM

क शादीशुदा दंपति के जीवन में उसके शादी की 25 वीं सालगिरह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे लोग शादी की सिल्वर जुबली के तौर पर भी कहते है. यह वह पल होता है जब एक दंपति अपने वैवाहिक जीवन के हर एक पल को याद करता है और बहुत ही ख़ुशी से इस दिन को सेलिब्रेट करता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मातम में बदल गया. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

शिक्षक पात्रता की D.El.Ed परीक्षा में खुलेआम हुई नकल, परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी ने लिए 1500-1500 रुपए!
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:32 AM

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी से एक कहबर सामे आ रही है. इसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस समय नगरी में डीएलएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान खुलेआम नक़ल का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी ने बाकायदा 1500-1500 रुपए लिए थे.

रामनवमी में इस मुहूर्त में करें भगवान श्रीराम की पूजा, जानें क्या है सही विधि, तिथि और सामग्री
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 7:01 PM

इस साल रविवार 6 अप्रैल देशभर में रामनवमी मनाई जाएगी. बता दें कि त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के घर में भगवान श्रीराम का जन्म घर चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है. भगवान श्रीराम भगवान विष्णु के सातवें अवतार है. हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक रामनवमी भी है. इसे पूरे भक्ति भाव से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. रामनवमी का पर्व मर्यादा, धर्म और सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है.

राम-मंदिर, Article 370, CAB, तीन तलाक, CAA, UCC, Waqf Board के बाद अब ये है बीजेपी का अगला कदम..
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 6:32 AM

राममंदिर, आर्टिकल 370, नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक, सीएए, यूसीसी, के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन कर अपने समर्थकों को संतुष्ट करने में अपनी भुमिका अदा की साथ ही राजनीति को एक नए मोड़ की तरफ मोड़ दिया है. ऐसे-ऐसे कदम मजबूती से उठाए जाने के बाद अब देशवासियों के मन में ये ख्याल तो आता ही होगा कि आखिर अगला कदम क्या होने वाला है.