न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु के एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को लगी भीषण आग ने 6 मजदूरों की जान ले ली. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विस्फोट रासायनिक मिश्रण कके दौरान हुआ था, जिसने एक पूरे कमरे को नष्ट कर दिया. इस कमरे में काम कर रहे सभी मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. आग की चपेट में आकर कई मजदूर घायल हो गए है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
तेलंगाना में भी हुआ विस्फोट
दूसरी ओर तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में भी शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट की घटना सामने आई हैं. इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही हैं.