न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एक भीषण हादसा हुआ. चिल्ड्रन वार्ड (NICU) में सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान वार्ड में भर्ती 50 बच्चों में से 40 को फायर ब्रिगेड और अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर सुरक्षित बाहर निकाला.
आग के कारण मची अफरा-तफरी
आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार और भागदौड़ के बीच तीमारदार अपने बच्चों को बचाने के लिए गुहार लगाते दिखे. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि आग का फैलाव इतना तेज था कि पूरे मेडिकल कॉलेज की बिजली काटनी पड़ी.
रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बचाए गए 40 बच्चे
जानकारी के मुताबिक, वार्ड में आग पहले से लगी थी लेकिन इसकी भनक स्टाफ को लपटें तेज होने के बाद लगी. फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कई बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन दो अन्य वार्डों में अभी भी बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे झांसी
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी पहुंच चुके हैं.