न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातू में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी अमन साव गैंग के मयंक सिंह और राहुल सिंह ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा गया कि Bipin Mishra, पर Ranchi Bariatu में हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूँ. Bipin Mishra, बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी. पूरे JHARKHAND में, BIPIN MISHRA के लिए काम करने वाले सभी - पेटी कोट्रैक्टर, sub Contractor, Transporter को चेतावनी है कि BIPIN MISHRA - का काम बंद करो. वर्ना एक - एक गोली मरूँगा. किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे Mishra?
बता दें कि आज सुबह रांची के बरियातू रोड में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई थी. इसमें बिपिन मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.