न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- केरल के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक एमबीबीएस के छात्रा का शव मिलने से ह़ड़कंप मच गया है. एक छात्रा का शव पंखों से लटका मिला है. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि .ये आत्महत्या का मामला है. बता दें आत्महत्या करने वाली छात्रा कासरगेड की रहने वाली है. यहां एमबीबीएस के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.
ये है मामला
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे उसके सहेलियों के द्वारा छात्रा को पंखो से झूलते हुए देखा. पुलिस ने ही प्रारंभिक जांच में बताया कि आत्हत्या का मामला है पर उसने प्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने ये भी बताया कि उसके माता पिता उससे मिलने हॉस्टल आए थे.
कारणों का खुलासा नहीं हो पाया
पुलिस ने बताया कि छात्रा मानसिक परेशानी से जूझ रही थी, फिलहाल इसकी कोई पुष्टि तो नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि परिजन के आने के बाद ही उसके बयान लिए जाएंगे. फिर शव को पेस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
आप भी या आपके अगल बगल कोई इस तरह की परेशानी से जूझ रहा है तो आप तुरंत सरकार के द्व्रा दिए गए हेल्पलाईन नंबर पर सूचना देकर उसे बचाने में अपनी भुमिका निभा सकते हैं.
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416