संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के सभागार में शनिवार को बीएलटीएफ की बैठक अस्पताल प्रभारी डॉ महेश्वरम की अध्यक्षता में की गई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक पिलानी है. इस अभियान में कोई भी बच्चा छूटे नहीं. बैठक में एनीमिया मुक्त भारत, कालाजार, परिवार नियोजन, नियमित प्रतिरक्षण के क्या लाभ हैं तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. सीएचसी प्रभारी डा. महेश्वरम ने बताया कि क्षेत्र के 152 बूथों पर कैम्प लगाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा. इसके लिए 32 सुपरवाइजर बनाया गया है. टीम बूथ पर जाकर अभियान की स्थिति देखेगी. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को बूथ पर और 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, डॉ नवीन कुमार, अनिल कुमार, गंगा राणा, राजदा खातून, डॉ मुकेश कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.