अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बोकारो जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने तेनुघाट डैम के पास बैठक कर अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर की. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 8-10 महीने से वेतन नहीं मिला, जिससे वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नायक ने कहा कि वेतन न मिलने से कर्मचारी बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं और राशन की दिक्कतों से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन (CS) और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला.
आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के अलावा ईपीएफओ और ईएसआई कटौती की पारदर्शिता, स्वास्थ्य बीमा, आवासीय सुविधा, सीएल व ईएल की व्यवस्था, टीए-डीए, ड्रेस कोड भुगतान जैसी कई मांगें उठाईं. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उन्होंने हड़ताल और चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी.
इस बैठक में सचिव मुन्ना दास, रमेश कुमार, संजय कुमार शर्मा, भोला दास, शिव कुमार, नीतीश कुमार, प्रेम सागर प्रसाद, राजेंद्र रजक, मजहर इमाम, अनीता देवी, शकुंतला देवी, योगेश प्रसाद, प्रीति कुमारी, विभा कुमारी, अनुपम कुमारी सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे.