न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला प्रशासन के साथ गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची दिनेश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित विभिन्न गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे. बैठक में निजी स्कूलों में शुल्क समिति एवं अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) गठन को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर स्कूलों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. वहीं, PTA और स्कूल कमिटी के बिना अनुमोदन के फीस नहीं बढ़ेगा. निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत जरूरतमंद गरीबों बच्चों के एडमिशन को लेकर स्कूलों को एडमिशन लेने का निर्देश दिया गया. RTE के तहद जरूरतमंद बच्चों के नामांकन को लेकर भी निर्देश जारी किया गया. नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर 50 हजार से लेकर 2.5 लाख तक का जुर्माना लगेगा. साथ ही मान्यता रद्द करने का भी प्रावधान है. इस बैठक में 150 स्कूल के प्राचार्य पहुंचे थे.