न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस दुनिया में अगर कोई ऐसा रिश्ता है जो अनमोल है तो वो है भाई-बहन का. जब बात बहन की इज्जत पर आती है तो हर भाई का कर्तव्य है की वो उसकी रक्षा करें. ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ हैं. जहां एक युवक ने अपनी बहन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला
यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव की हैं. जहां एक युवक ने अपनी बहन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पहले खंभे से भिड़ाकर बुरी तरह पीटा और फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय अभिलाष सिंह के रूप में हुई हैं. आरोपी देवचरन यादव और मृतक अभिलाष के परिवारों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था.
होलिका दहन के दिन की हत्या
आरोपी देवचरन यादव ने होलिका दहन के दिन अभिलाष को अपने साथ होलिका दहन देखने के लिए बुलाया. गांव के अन्य लोगों के साथ दोनों ने शराब पी रखी थी. ऐसे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी बीच घर लौटते वक्त अभिलाष ने देवचरन की बहन को अपशब्द कह दिया. यह सुनते ही देवचरन को स्से आ गया और उसने अभिलाष को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसे खंभे में भिड़ाकर उसकी पिटाई की. उसके बाद आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. अगले दिन अभिलाष का शव घर से कुछ दूरी पर मिला. हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.