Monday, Dec 23 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
देश-विदेश


Microsoft Crowdstrike : Crowdstrike की वजह से तबाह हुए ये बिजनेस, इन सेक्टर्स को लगी सबसे ज्यादा मार

Microsoft Crowdstrike : Crowdstrike की वजह से तबाह हुए ये बिजनेस, इन सेक्टर्स को लगी सबसे ज्यादा मार
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पुरे विश्वभर में कई देश और कई कंपनियां एक ही कंपनी पर कितनी निर्भर हैं आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी Microsoft में technical glitch हुई और इसके साथ ही लगभग पूरी दुनिया एक ही झटके में थम गई. कई सेक्टर के बिजनेस microsoft कंपनी की technical system में खामी के चलते तबाह हो गए. इस घटनाचक्र में सबसे ज्यादा मार aviation और banking सेक्टर्स को लगी है. आज दुनियाभर के कई बैंकों में लंबी कतार दिखाई दी.  

 

बता दें कि server down होने के कारण airport से कई विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. न सिर्फ इससे आम लोग परेशान हुए, इसके साथ ही दुनियाभर के विभिन्न सेक्टरों की कई कंपनियों में काम-काज लगभग ठप-सा हो गया. आइए जानते है कि कंपनी के खामी की वजह से किन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा मार लगी है.  

 

इन सेक्टर्स को लगी सबसे ज्यादा मार

एविएशन, रेलवे, बैंकिंग-फाइनेंस, स्टॉक एक्सचेंज, मीडिया-टीवी चैनल, ऑनलाइन स्टोर, हॉस्पिटल और और IT सेक्टर तक माइक्रोसॉफ्ट के इस ग्लोबल आउटेज में शामिल है. बता दें कि पूरी दुनिया में ज्यादातर कम्प्यूटर और लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं. इसलिए जब ओएस में दिक्कत आई तो उस पर काम कर रहे तमाम सिस्टम ठप पड़ गए. इसके साथ ही कंपनियों का काम-काज लटक गया.

 

विश्वभर में इस सेक्टर्स पर पड़ा असर

1. माइक्रोसॉफ्ट की सर्वर में गड़बड़ी का असर इजराइल की सेंट्रल बैंकिंग सेवाओं पर भी देखने को मिला.

2. स्पेन में भी हवाई सेवाओं पर असर देखा जा रहा है. पूरे दुनिया की बैंकिंग सिस्टम पर इसके चलते धीरे-धीरे असर देखा गया. 

3. इस आउटेज का असर ऑस्ट्रेलिया के न्यूज़ चैनलों पर देखा जा रहा है. इसके साथ ही डेनमार्क से नीदरलैंड तक इसका असर देखने को मिला है.

4. इंडिगो, स्पाइसजेट और आकासा एयर प्रभावित होने वाली एयरलाइंस में शामिल हैं. सबसे ज्यादा असर फ्लाइट की बुकिंग, और चेक इन जैसी सेवाओं पर पड़ा है.

5. लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर तो इसका असर हो रहा है. इसके साथ ही भारत के कई ट्रेडिंग प्लेट्फ़ॉर्म ने भी अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. 

6. इस आउटेज से ब्रिटेन की रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई है.

7. दुनियाभर पेमेंट गेटवे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड की इस गड़बड़ी के चलते चरमरा गए हैं. वहीं इसके साथ ही रेल सर्विस और सुपर मार्केट पर भी असर पड़ा है.

 

भारत में इन कंपनियों के काम पर पड़ा असर

एयरलाइन सेक्टर की बात की जाए तो इस आउटेज का असर भारत में लगभग सभी प्रमुख कंपनियों के काम-काज पर हुआ है. इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तारा, स्पाइस जेट और अकासा जैसी एयरलाइन कंपनियों ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज की वजह से काम-काज प्रभावित होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही हवाई अड्डों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही भारत में फ्लाइट के लोगों के चेक इन मैन्युअली किए जा रहे है. इस वजह से एयरपोर्ट पर लंबी कतार देखी गई. वहीं अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस, एलेजिएंट, सन कंट्री इत्यादि ने काम प्रभावित होने की जानकारी दी. 

 

माइक्रोसॉफ्ट की ये सेवाएं हुईं प्रभावित 

माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाएं इस आउटेज से बाधित हुईं. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाएं Azure के यूजर्स को दिक्कतें उठानी पड़ीं. कई कॉरपोरेट क्लाइंट इस सर्विस का इस्तेमाल करते है. इसके अलावा कॉरपोरेट क्लाइंट के बीच लोकप्रिय पावरबाई, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट परव्यू, माइक्रोसॉफ्ट फैब्रिक, वीवा इंगेज जैसी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं भी आज प्रभावित हुईं है. 

 


 


 

माइक्रोसॉफ्ट के शेयर पर पड़ा असर

कंपनी के शेयर पर भी कंपनी के सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी सिस्टम में गड़बड़ी आने की वजह से असर हुआ है. NASDAQ पर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के शेयर में शुक्रवार को बाजार खुलते ही 1.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल NASDAQ पर कंपनी का शेयर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 434 पर कारोबार कर रहा है.
अधिक खबरें
सर्दियों में जरूर खाएं ये चीजें, कोसों दूर रहेंगी सर्दी-जुकाम
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 10:05 PM

सर्दियों में अक्सर लोग खांसी और जुकाम के शिकार हो जाते है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह कई सारे जुगाड़ लगते है कि इससे वह ठीक हो जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों में दही खाने से आप इस तकलीफ से मुक्त हो सकते है. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको सर्दियों में दही खाने के फायदे के बारे में बताते है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भारतीय रेल ने इन Trains को किया Cancel, देखें पूरी लिस्ट
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 6:55 AM

हमारे देश में ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफ़र करते है. भारतीय रेल 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेन चालती है. इसमें डेली तक़रीबन 2.5 करोड़ यात्री सफ़र करते है. सर्दियों में अक्सर रेलवे के संचालन पर असर पड़ता है. सर्दियों के मौसम में कोहरा होने के कारण ट्रेनों का संचालन कर पाना काफी कठिन हो जाता है. इस कारण से कई रूटों की ट्रेनों को रेलवे कैंसिल कर देती है. अबकी बार भी रेलवे ने सर्दियों में काफी ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को डायरेक्ट भी किया गया है. अगर आप ट्रेन रूट से कहीं जाने का सोच रहे है तप इन ट्रेनों के बारे में जान ले. आइए आपको इन ट्रेनों के बारे में बताते है.

ये 3 राशियों के लोगों की सुधरने वाली है स्थिति, 2025 की होगी लाजवाब शरुआत, शनि जल्द बदलने वाला है अपनी चाल
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 9:22 PM

नया साल यानी वर्ष 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है. ऐसे में कई सारे योग बनने वाले है. नए साल के शुरुआत से ठीक पहले शनि के नक्षत्र में परिवर्तन होने वाले है. आपको बता दे कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन 27 दिसंबर से होने वाला है. शनि इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेगा. ऐसे में इसके परिवर्तन से तीन राशियों के लोगों का काफी लाभ मिलेगा. आइए आपको बताते है कि वह तीन राशियों वाले लोग कौन से है.

Job Interview Tips: इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, होते-होते रह जाएगा Selection
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:46 PM

आज के जमाने में कई लोग नौकरी की तलाश में रहते है. पढ़ लिख लेने के बाद कई लोग नौकरी की खोज में लग जाते है. कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है वहीं कुछ लोग नौकरी के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाते है. यह बात तो सच है कि आपको आपके क्वालिफिकेशन की वजह से नौकरी मिलती है. लेकिन यह बात भी गलत नाह है कि अगर आप इंटरव्यू सही से देते है तो आपकी नौकरी और भी सुरक्षित हो जाती है. लेकिन अक्सर कई उम्मेदवार नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में कई गलतियां कर देते है. इस कारण से उनकी सेलेक्शन नहीं हो पाती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको किन गलतियों से डोर रहना है.

अश्लील कॉन्टेंट सर्व करने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को भारत सरकार ने किया बैन, कहीं आपकी पसंदीदा भी तो नहीं लिस्ट में, देखें पूरी सूची
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 7:50 PM

आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक OTT प्लात्फोर्म पर वेब सीरीज, सीरीज, मूवीज और बाकी कई सारे चीजें देखते है. काफी लोग बड़े परदे पर मोविएद देखने से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखना पसंद करते है. मानों की OTT प्लेटफॉर्म का लत हर उम्र के लोगों को लगा हुआ है. ऐसे में कई ऐसे OTT ऐप ऐसे है जो अश्लील कंटेंट दिखाते है.