अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, के मंत्री बैद्यनाथ राम के द्वारा आज सदर अस्पताल में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन के उपरांत अब उन मरीजों को काफी सुविधा होगी. जो अब तक रांची या अन्य जगहों पर जाकर डायलिसिस कराते थे.
राज्य सरकार के सार्थक प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है जो सराहनीय है. इसका फायदा लोगों को मिलेगा. वर्तमान में 3 बेडेड निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा जिले में शुरू कर दी गई है जो जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. लातेहार जिला में यह मशीन लग जाने से अब मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. जिसके आधार पर उनका बेहतर इलाज संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है. इसके लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है.
इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि 3 बेडेड नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर को सदर अस्पताल में चालू कर दिया गया. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अस्पताल में ही बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री बैद्यनाथ राम के कर कमलों से 18 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे.