झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 मंत्री मिथिलेश पहुंचे अन्नराज डैम, एनडीआरएफ की टीम को अभियान तेज करने का दिया निर्देश
मंत्री मिथिलेश पहुंचे अन्नराज डैम
अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शनिवार को अन्नराज डैम पहुंचे. अन्नराज डैम पर पहुंचकर मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम से तलाशी अभियान की जानकारी ली. साथ ही मंत्री ने तलाशी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही बोट संचालकों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने डैम में बोटिंग के लिए पहुंचने वाले सभी लोगों से सावधानी बरतने, बगैर लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं करने की अपील की. बता दें कि दो दिन पूर्व गुरुवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ अन्नराज डैम में बोटिंग करने गया था. बोटिंग के दौरान वह अन्नराज डैम में डूब गया. दो दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. पूरी दिन एनडीआरएफ़ की टीम डैम में लगातार पिंटू की तलाश कर शाम होते ही एनडीआरएफ़ की गढ़वा लौट गई है फिर कल से टिम अपना अभियान में लग जाएगी.