अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर यात्रियों के बैठने के लिए 20 यात्री शेड का उद्घाटन गढ़वा प्रखंड के तिलदाग मोड़ यात्री सेड से किया,मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा की यात्री को बस या अन्य वाहनो को इंतज़ार में धूप एवं बारिश में रहकर प्रतीक्षा करना पड़ता था उसी परेशानी को देखते हुए विधायक निधि से 30 यात्री शेडों में 20 यात्री सेड का आज मेरे द्वारा उद्घाटन किया गया है,जिस उम्मीद से गढ़वा विधानसभा की जनता ने मुझे विधायक चुनकर बनाया है उसी तरह समर्पण भाव से लोगों का सेवा कर रहा हूँ.वहीं चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने पर कहा की चंपई सोरेन बड़े नेता है वो हमारे नेता हैं उनको बाहर जाने का भी दरवाज़ा खुला है अंदर आने का भी खुला है,बहुत जल्द उनको अहसास हो जाएगा की कौन उनका अपना घर कौन उनका पराया घर,झारखंड मुक्ति मोर्चा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है झारखंड मुक्ति मोर्चा पर किसी को आने - जाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है.