न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय सेठ को हाल ही में धमकी भरा एक SMS मिला, जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई. संदेश में यह भी धमकी दी गई कि अगर यह रकम नहीं दी गई, तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता हैं. इस घटना के बाद संजय सेठ ने दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई हैं.
SMS में क्या था लिखा?
संजय सेठ को यह धमकी भरा संदेश शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे उनके मोबाइल फोन पर आया. अनजान नंबर से भेजे गए इस SMS में उन्हें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. संदेश के अंत में "लाल सलाम" लिखा था, जो इस मामले में धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान को लेकर एक और रहस्य पैदा कर रहा हैं.
मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
धमकी मिलने के तुरंत बाद संजय सेठ ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले की जांच में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और डीसीपी भी शामिल है, जिन्होंने संजय सेठ से मुलाकात कर जानकारी ली हैं. साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी झारखंड के डीजीपी को भी दी हैं.
रांची इलाके से मिली है धमकी
एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में झारखंड की जांच शुरू हुई. जिसके बाद नंबर ट्रेस होने पर यह पता चला है कि संजय सेठ को रांची इलाके से धमकी मिली हैं. इस मामले को लेकर एटीएस ने कई लोगों को हिरासत में लिया हैं. जिसके नंबर से धमकी दी गई थी, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.