न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर 13-14 जनवरी को स्पेन की राजनयिक यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली स्पेन यात्रा होगी. यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री स्पेन के नेतृत्व से मिलेंगे और अपने समकक्ष विदेश मंत्री मैनुअल अल्बेरेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. वे स्पेनिश राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से मिलेंगे.
बता दें कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह राष्ट्रपति सांचेज की पहली भारत यात्रा थी और 18 वर्षों के बाद स्पेन सरकार के किसी राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा थी. दोनों नेताओं ने कहा कि इस यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम दिया है, इसे नई गति दी है और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए युग की शुरुआत की है. उन्होंने 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया.