Sunday, Feb 23 2025 | Time 08:09 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, 8 जिलों में बारिश-वज्रपात को लेकर अलर्ट
झारखंड


मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने Tata Trusts के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा के साथ की बैठक, झारखंड में कैंसर देखभाल को सशक्त बनाने को लेकर हुई चर्चा

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने Tata Trusts के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा के साथ की बैठक, झारखंड में कैंसर देखभाल को सशक्त बनाने को लेकर हुई चर्चा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में कैंसर देखभाल को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज मुंबई में टाटा ट्रस्ट्स के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य में कैंसर उपचार की स्थिति, सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास, तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा, "हमारा लक्ष्य झारखंड में कैंसर देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है ताकि मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. सरकार इस दिशा में मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा स्थापित करने पर कार्य कर सकती है, जिससे PET-CT सेंटरों को आवश्यक आपूर्ति मिलेगी और कैंसर निदान की लागत कम होगी."

 

बैठक के दौरान सिद्धार्थ शर्मा ने भी झारखंड में कैंसर देखभाल को बेहतर बनाने के लिए अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि राँची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर  की सतत विकास प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए CGHS दरों में 10% की वृद्धि आवश्यक हो सकती है. इसके अलावा, उन्होंने कैंसर के प्रभावी उपचार के लिए शुरुआती जांच और स्क्रीनिंग के महत्व पर जोर दिया, जिसके तहत टाटा ट्रस्ट्स पहले से ही सरायकेला, रांची और खूंटी में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि कैंसर जाँच और स्क्रीनिंग के लिए झारखंड के सभी 24 जिलो में ये होना चाहिए. Tata trusts के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ शर्मा ने ये भी कहा कि पूरे देश में कैंसर रोग एक बड़ी समस्या है. झारखंड में राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर कैंसर उपचार में टाटा ट्रस्ट अपना सहयोग देना चाहता है. उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड के हर जिले में इस पहल का विस्तार करने के लिए निजी कंपनियों को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत आगे आना चाहिए. साथ ही, उन्होंने झारखंड में कैंसर रोगियों के लिए पोषण संबंधी कार्यक्रम चलाने की संभावना पर भी चर्चा की, जैसा कि टाटा ट्रस्ट्स महाराष्ट्र में पहले से कर रहा है.

 

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि उनके सुझावों से वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी को अवगत करायेंगे. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में प्राथमिकता के साथ काम करना चाहती है. राधाकृष्ण किशोर ने बैठक के सकारात्मक परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड सरकार इस दिशा में टाटा ट्रस्ट्स जैसे अनुभवी संगठनों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में सिद्धार्थ शर्मा के अतिरिक्त टाटा ट्रस्ट्स के वरीय अधिकारी और चिकत्सक शामिल थे. 

 


 

 
अधिक खबरें
पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय पर कार्रवाई, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया निलंबित
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 2:54 AM

कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, आदेशोल्लंघन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया है. वहीं, मुख्यालय वन डीएसपी के ऑफिस के रीडर सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया गया है.

विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर 27 फरवरी को होगा फैसला
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 2:00 AM

प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका के गोपनीय पन्ने की चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज मामले में विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. इस मामले में अपर न्यायुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हैं. बता दे कि, 13 फरवरी को विधायक सरयू राय ने कोर्ट से याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की थी.

NRHM घोटाले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को कोर्ट में किया गया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 3:05 AM

धनबाद NRHM घोटाला मामले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने उससे 3 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. रिमांड अवधि पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि प्रमोद को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 12 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर पीएमएलए कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. ईडी की जांच में 9.39 करोड़ की अवैध निकासी का मामला सामने आया था. प्रमोद कुमार सिंह और एक अन्य कर्मी शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर अवैध निकासी की थी. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर पहले ACB ने कार्रवाई की थी.

खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी में दो अवैध बालू लादा ट्रैक्टर जब्त
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 10:39 PM

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पातकुम में जिला खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी अभियान से अवैध बालू परिवहन पर करवाई की गई. जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार प्रशासन छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में ईचागढ़ क्षेत्र के पातकुम से शनिवार को दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना में सुपुर्द किया गया तथा इस मामले में कार्यालय द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है.

चंदवा के लोहरसी में जल नल योजना पूरी तरह से फेल, पीने के पानी को लेकर ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 10:34 PM

चंदवा प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत ग्राम लोहरसी अखराटोली में जलनल लगने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. प्यासे बहुत दूर से प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण पानी लाते हैं.