झारखंडPosted at: फरवरी 22, 2025 खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी में दो अवैध बालू लादा ट्रैक्टर जब्त
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पातकुम में जिला खनन विभाग तथा अंचल अधिकारी के संयुक्त छापेमारी अभियान से अवैध बालू परिवहन पर करवाई की गई. जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार प्रशासन छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में ईचागढ़ क्षेत्र के पातकुम से शनिवार को दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना में सुपुर्द किया गया तथा इस मामले में कार्यालय द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है.