राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत ग्राम लोहरसी अखराटोली में जलनल लगने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. प्यासे बहुत दूर से प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण पानी लाते हैं. ग्रामीणों ने मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और ग्रामीणों को बताया कि मैने पीएचडी और ठेकेदार को पेयजल जैसे समस्याओं से आवगत कराया लेकिन कोई पहल विभागीय अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया. वहीं ठेकेदार से पूछने पर बोला गया कि ग्रामीण चंदा पैसा करके बनवाएं कंपनी के द्वारा बनाने का कोई प्रावधान नहीं है. ठिकेदार को नुकसान हो जाएगा. वहीं पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए बोले जनताओं को हक अधिकार के लिए हमेशा साथ खड़ा हूं. मैं डीसी से पेयजल जैसी समस्या रखूंगा. डीसी लातेहार बहुत अच्छे हैं. मै विश्वास दिलाता हूं कि एक सप्ताह के अंदर कोई न कोई निष्कर्ष मिल जाएगा. मौके पर सुशील भगत, महावीर भगत,लालमुनि देवी, प्रदेशीया देवी संजय भगत, मो0आजाद, एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थें.