झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खर्राटे भरते हुए नजर आए मंत्री रामदास सोरेन, BJP ने साधा निशाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खर्राटे भरते हुए नजर आए. अब मंत्री जी को इतनी गहरी नींद आ गई कि वहां खड़े मीडिया कर्मी और उनके ठीक बगल में बैठे स्वास्थ्य मंत्री तक की आवाज उनके कानों तक नहीं पहुंची. हालांकि यह पूरे घटनाक्रम पर एक तरफ बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं तो दूसरी ओर झामुमो-कांग्रेस बचाव करती हुई दिख रही है. झारखंड बीजेपी के विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें कार्यों की चिंता रहती तो उन्हें नींद नहीं आती ऐसा लग रहा है मानो मंत्री जी काम करते-करते थक गए हैं रात भर जाग कर शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते हैं तभी तो आज शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. वहीं कांग्रेस और झामुमो ने मंत्री रामदास सोरेन का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता सदन के अंदर या संसद में गहरी नींद लेते हैं तो यह प्रश्न खड़ा करने की बात नहीं है. आंख लग गई होगी कई बार देर रात हो जाती है सोने में इस वजह से भी थकान होती है ऐसे मामलों पर राजनीति न करें,